ग्रेनेड भी फेंका

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए आतंकी निकटवर्ती उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) परिसर में घुस गए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही ईडीआई परिसर में फंसे 120 लोगों को बाहर निकाला। सुरक्षाबलों ने ईडीआई परिसर को चारों तरफ से घेर लिया है। आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ईडीआई परिसर में घुसे आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता भावेश चौधरी ने बताया कि जम्मू से जवानों को लेकर कानवाय आ रही थी कि अचानक ईडीआई परिसर के पास उसपर हमला हो गया। पांपोर से मिली सूचनाओं के मुताबिक शाम करीब सवा चार बजे ईडीआई परिसर से कुछ ही दूरी पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहनों पर स्वचालित हथियारों से फायरिंग करते हुए ग्रेनेड भी फेंका। वहीं इस दौरान आतंकियों ने श्रीनगर की तरफ भागने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी तरफ राज्य पुलिस के जवानों की एक जिप्सी थी और उसमें मौजूद जवानों ने गोलियों की आवाज सुनकर पहले ही अपनी पोजीशन लेते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी।

काम  का प्रशिक्षण

ऐसे में गोलियां चलाते हुए आतंकी जैसे ही भीतर दाखिल हुए, पूरे ईडीआई परिसर में अफरा-तफरी मच गई। उस समय वहां लगभग 120 के करीब लोग मौजूद थे। इनमें से 90 प्रशिक्षु थे जो वहां विभिन्न प्रकार के कामधंधों का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं हैं। इसके अलावा 30 के करीब कर्मी थे। ये सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को परिसर में दाखिल होने से रोकने के लिए फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलियों के बीच ही वहां फंसे लोगों को निकालने का अभियान शुरू किया। यह अभियान 5.40 बजे शुरू हुआ और लगभग दो घंटे तक चला। इस दौरान हुई फायरिंग में भी दो जवान जख्मी हुए। बताया यह भी जा रहा है कि सुरक्षाबलों से बचने के लिए ईडीआई परिसर में दाखिल हुए आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप घबराओ नहीं, आप लोग फौरन यहां से बाहर निकलो। हम आपके ही साथी हैं, सिर्फ फौज हमारी दुश्मन है।

करीब सवा सौ लोग

ईडीआई कर्मी इश्फाक मीर ने कहा कि हमले के समय सवा सौ के करीब लोग भीतर थे। जब मैं बाहर आया तो सात आठ लोग अंदर ही रह गए थे। हमारे एक माली की टांग में भागते हुए गोली लगी है। अलबत्ता, ईडीआई के निदेशक मुहम्मद इसमाइल पर्रे ने कहा कि हमारे सभी कर्मी व अन्य लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं।समपोरा स्थित ईडीआई परिसर में आतंकियों के घिर जाने की खबर फैलते ही पांपोर में बड़ी संख्या में युवक उत्तेजक नारेबाजी करते हुए सड़क पर जमा हो गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए ईडीआई परिसर की तरफ मार्च शुरू कर दिया। ताकि वहां घेराबंदी डाले सुरक्षाबलों का ध्यान बंटाकर आतंकियों को भागने का मौका दिया जाए, लेकिन मुठभेड़स्थल से करीब तीन किलोमीटर पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया और इससे उत्तेजित हो वह पथराव पर उतर आए। उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk