नई दिल्ली (पीटीआई)। Army Day 2022 : भारत में आज 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना की सराहना करते हुए साहसी सैनिकों, सम्मानित दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही कहा कि भारतीय सेना अपनी बहादुरी और पेशेवराना अंदाज के लिए जानी जाती है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भारतीय सेना के अमूल्य योगदान के साथ शब्द न्याय नहीं कर सकते।


तीनाें सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने शहीदों को किया नमन
वहीं इस अवसर पर तीनाें सशस्त्र बलों के प्रमुख - जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (सेना), एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (वायु सेना), और एडमिरल आर हरि कुमार (नौसेना) ने सेना दिवस को चिह्नित करने के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर मत्था टेका। इसके साथ ही उन्होंने वीर बहादुरों को सेल्यूट किया।

आज ही एम करियप्पा ने संभाली थी भारतीय सेना की कमान
सेना दिवस 15 जनवरी को फील्ड मार्शल के एम करियप्पा को भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने 1949 में अपने ब्रिटिश पूर्ववर्ती की जगह ली थी। भारतीय सेना के जवान प्रतिकूल इलाकों में सेवा करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं सहित मानवीय संकट के दौरान साथी नागरिकों की मदद करने में सबसे आगे हैं। भारत को विदेशों में भी शांति अभियानों में सेना के शानदार योगदान पर गर्व है।

National News inextlive from India News Desk