राजौरी (एएनआई)। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर सीजफायर तोड़ा गया है। पाकिस्तान की ओर इस नापाक हरकत का भारतीय सेना डटकर मुकाबला कर रही है।


पाकिस्तान रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहा
हालांकि पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक भारतीय सैनिक की जान चली गई। शहीद जवान की पहचान लांस नायक संदीप थापा के रूप में हुई है। शहीद जवान संदीप की उम्र 35 साल थी और वह देहरादून के रहने वाले थे। एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी की जा रही है।


डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान से कहा, कश्मीर तनाव द्विपक्षीय वार्ता के जरिए करें कम
6:30 बजे अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी

पाक ने सुबह करीब 6:30 बजे अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी थी। पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में सेना की चौकियों को निशाना बनाया गया। इस दाैरान उसने मोर्टार से गोले भी दागे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार रात केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाक सीमा से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया था।


जम्मू-कश्मीर : हटने लगे बैन, 5 जिलों में 2 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं हुईं शुरू

 

 

National News inextlive from India News Desk