खड़े होकर कर रहे journey

वैसे तो सेना भर्ती के लिए लगने वाले मेले से आसपास के लोग परेशान होते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा प्रॉब्लम ट्रेन्स में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स को होती है। इस समय कुछ ऐसा ही हो रहा है। कंफर्म टिकट होने के बाद भी पैसेंजर्स ट्रेन में खड़े होकर जर्नी कर रहे हैं। यही नहीं इनके साथ चल रही लेडीज भी छेड़छाड़ की शिकार हो रही हैं। इनकी मनमानी से बुजुर्ग और बच्चों को कुछ ज्यादा ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पर क्या करें इनकी दबंगई के आगे वो विवश हैं। लेकिन जीआरपी और आरपीएफ के जवान हैं कि हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। उनका इस हरकत पर नजर ही नहीं जा पाता है।

एक्सप्रेस से मेल तक

भर्ती मेले में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स केवल मेल ट्रेन में ही उधम नहीं मचा रहे हैं। बल्कि एक्सप्रेस टे्रन में भी उनका उत्पात जारी है। इसमें बनारस कैंट स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेन्स भी शामिल हैं। आसपास के डिस्ट्रिक्ट्स से एक्सप्रेस व मेल ट्रेन्स के थ्रू बड़ी संख्या में भावी जवान यहां पहुंच रहे हैं। यहां से वो विभिन्न ट्रेन्स से गाजीपुर के लिए रवाना हो रहे हैं। इस दौरान ये कैंडिडेट्स अपने साथ चल रहे पैसेंजर्स की जर्नी को डिस्टर्ब करने का काम कर रहे हैं।

"

सेना भर्ती में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को ट्रेन्स व स्टेशन पर उत्पात मचाने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। कंप्लेन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अनिल पांडेय, स्टेशन मैनेजर, कैंट स्टेशन