- पटना समेत सात जिले होंगे शामिल, भोजपुर, सारण, सिवान, गोपालगंज, बक्सर, वैशाली के अभ्यर्थी लेंगे भाग, 14 दिन चलेगी भर्ती रैली

PATNA

सेना में विभिन्न पदों के लिए दानापुर में सोमवार से भर्ती रैली होगी। 14 दिवसीय रैली में पटना समेत सात जिलों के 64,429 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उपमहानिदशेक भर्ती बिहार एवं झारखंड ब्रिगेडियर एचएस जग्गी ने रविवार को बताया कि भर्ती रैली में प्रत्येक दिन करीब साढे़ चार हजार अभ्यर्थी को शामिल करने की तैयारी है। एजेंट के झांसे में अभ्यर्थी न आएं। योग्यता एवं सेना पर भरोसा रखें। पारदर्शिता को लेकर जगह-जगह आठ सीसीटीवी कैमरे लगाया गए हैं। पहले दिन सोल्जर क्लर्क के लिए 1434, सोल्जर टेक्निकल के लिए 1352, सोल्जर नर्सिग असिस्टेंट के लिए 176, सोल्जर ट्रेडमैन के लिए 1703 दौड़ होगी। जिसमें पटना जिले के 4665 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सबसे कम गोपालगंज से आए आवेदन :

सोल्जर क्लर्क, सोल्जर जीडी, सोल्जर ट्रेडमैन, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिग असिस्टेंट के पद के लिए कुल 64429 अभ्यर्थियों में सबसे अधिक सोल्जर जीडी के लिए 33845 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। सबसे कम सोल्जर नर्सिग असिस्टेंट के लिए 2035 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। सोल्जर ट्रेडमैन के लिए 11849, सोल्जर टेक्निकल 8831, सोल्जर क्लर्क के लिए 7869 आवेदन आए हैं। वहीं सबसे अधिक सारण एवं सबसे कम गोपालगंज से अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए। पटना से 9818, भोजपुर से 12708, सारण से 14865, सिवान से 7561, वैशाली से 7541, गोपालगंज से 4775 एवं बक्सर से 6777 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

छह माह की प्रक्रिया

छह माह की भर्ती प्रक्रिया के बाद सिपाही रैंक मिलेगा। चार चरण की इस प्रक्रिया में सबसे पहले दौड़ उसके बाद शारीरिक मापदंड मेडिकल एवं अंत में लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा संभवत: 24 नवंबर एवं 19 जनवरी को होगी। प्रशिक्षण के बाद मार्च तक विभिन्न केंद्रों पर भेजा जाएगा। मौके पर भर्ती निदेशक कर्नल राजा गोपाल भी थे।