भुवनेश्वर/कोलकाता (पीटीआई)। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पार्थ चटर्जी को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा एयर एम्बुलेंस में ओडिशा ले जाया गया और एम्स, भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है। अदालत ने 24 जुलाई को ईडी को निर्देश दिया था। इसके पहले ईडी ने चटर्जी को घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। प्रमुख चिकित्सा सुविधा के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बंगाल के मंत्री को यहां पहुंचने के बाद निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच के बाद, मंत्री को एक विशेष केबिन में ले जाया गया।
वर्चुअल माध्यम से किया जाए पेश
इससे पहले दिन में बंगाल के मंत्री को राजकीय एसएसकेएम अस्पताल से एम्बुलेंस में कोलकाता हवाई अड्डे पर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था ताकि वह लगभग 30 मिनट में हवाई अड्डे तक पहुंच सके। चटर्जी को कोलकाता की एक निचली अदालत ने सोमवार तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। वह शिक्षा मंत्री थे जब पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि मंत्री को सोमवार को शाम 4 बजे वर्चुअल मोड के माध्यम से कोलकाता में एक विशेष ईडी अदालत में पेश किया जाए।

National News inextlive from India News Desk