जल निगम कुंभ मेला के जूनियर इंजीनियर ने दर्ज कराई थी चोरी की रिपोर्ट

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला में स्विस कार्टेज व कनात आदि की चोरी करने वालों को पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा। पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस को चोरी के सामान मिले हैं। चारों अभियुक्तों को के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

कौशाम्बी का है एक अभियुक्त

जल निगम के जूनियर इंजीनियर राहुल आनन्द ने शुक्रवार को झूंसी टेंट के चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। डीआईजी कुंभ कवीन्द्र प्रताप सिंह, एसएसपी नितिन तिवारी प्रयागराज, अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना नीरज कुमार पांडेय ने चोरी की तलाश में कुंभ मेला ऐरिया से लेकर शहर तक टीम लगा दी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को अपनी पहचान संजय मिश्र पुत्र स्व। संतोष मिश्र, निवासी दारागंज, आकाश पांडेय पुत्र मनोज पांडेय निवासी कादी घूरपुर, दीपक उर्फ दीपू मिश्र निवासी बरवां भगवतपुर पूरामुफ्ती कौशाम्ब्ी व नीरज जायसवाल पुत्र सालिकराम निवासी कृष्णनगर थाना कीडगंज के रूप में दी। पुलिस ने इनके कब्जे से कुंभ में चुराए गए पांच बंडल स्विस कार्टेज, कनात, स्विस कार्टेज 10 बंडल ईपी टेंट, डीएफ दो बाई दो के चार बंडल व एक लोडर गाड़ी बरामद किया।