चोरी के वाहनों के साथ टीम ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

ALLAHABAD: जनपद में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं का खुलासा करने में लगाई गई एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर व लूट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को घूरपुर पुलिस के सहयोग से दबोचा है। एसटीएफ को पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की तीन कार, रिवाल्वर, तमंचा, कारतूस समेत छह मोबाइल मिले हैं। सभी को घूरपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को इरादतगंज हवाई पटटी से गिरफ्तार किया है।

काम का बंटवारा कर रखा था

पुलिस की गिरफ्त में आने वाल अन्तर जनपदीय गिरोह के सदस्यों में मो इरशाद, रिजवान खान, मंगल पाण्डेय, महेश मिश्रा व विनोद जायसवाल शामिल हैं। सीओ प्रवीण सिंह चौहान की पूछताछ में मो इरशाद ने बताया कि गैंग में सभी का काम बंटा हुआ था। वह पिछले एक साल से जनपद और आस पास के इलाके में वाहन चोरी और लूट की वारदात का अंजाम देता था। अब तब उसके गैंग ने एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों की चोरी की है। चोरी के कई वाहनों को उसने राजा बाबू नामक व्यक्ति को बेचा था। वह गाड़ी को काटकर बेचता है। पुलिस ने गिरोह के पास से एक तवेरा, दो बोलरो, एक रिवाल्वर, दो तमंचा, कई कारतूस व छह मोबाइल बरामद किया है।