पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करते हुए किए गए थे गिरफ्तार

ALLAHABAD: समाजवादी पार्टी के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल रविवार को नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा। 17 अगस्त को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के विरोध में सपाईयों ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की थी। इसके बाद करीब दर्जन भर सपाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एक दिन पहले सपाईयों ने जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। डीएम से मुलाकात कर विरोध जताने पर मुलाकात का आश्वासन दिया गया। रविवार को सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव व पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर विपक्ष को खत्म करने एवं जनभावना को दबाने का आरोप लगाया। मुलाकात करने वालों में राकेश सिंह, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, जगदीश यादव, अमन प्रताप सिंह, सत्येंद्र यादव, विजय बहादुर पटेल आदि शामिल रहे।