दुबई (आईएएनएस)। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों सुपर फोर मैचों में हारने के बावजूद डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने में युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के आत्मविश्वास और निडरता की सराहना की। भारत को जो दोनों हार मिली उसमें अर्शदीप को डेथ ओवरों में अपने चार में से दो ओवर फेंकने के लिए सौंपा गया था। अपने पिन-पॉइंट यॉर्कर और दबाव की परिस्थितियों में खुद पर कंट्रोल रखने की क्षमता के साथ, अर्शदीप एशिया कप 2022 में अब तक प्रभावशाली रहे हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अब तक 10 टी 20 आई में, 7.60 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं।

डेथ ओवरों में काफी कांफिडेंट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्शदीप सिंह की तारीफ की। उन्होंने कहा, "आज (मंगलवार) उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। विशेषकर उन आखिरी दो ओवरों में वह बहुत कांफिडेंट लग रहा था, इसलिए वह यहां है। वह बहुत से लोगों से आगे टीम के साथ रहा है जो घर वापस बैठे हैं क्योंकि वह अपने दिमाग में क्लियर है। वह एक बहुत ही आत्मविश्वास वाला लड़का है। मैंने भारत के लिए खेलने के अपने शुरुआती दिनों में ऐसे बहुत कम लोगों को देखा है। वह टीम के लिए सफलता के काफी भूखे हैं, जो कप्तान के रूप में मेरे लिए एक अच्छा संकेत है।'

मानसिक रूप से खुद को रखते हैं तैयार
अर्शदीप के लिए रोहित का समर्थन तब आया जब रविवार को रोमांचक भारत-पाकिस्तान मैच में शॉर्ट थर्ड मैन पर अर्शदीप ने आसिफ अली का कैच गिरा दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल किया गया। इस पर रोहित ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम लोग सोशल मीडिया बहुत ज्यादा नहीं देखते हैं, वहाँ काफी फालतू बातें होती हैं। कैच की बात करें तो हां, वह खुद निराश था क्योंकि यह एक ऐसा कैच था जिसे लिया जा सकता था। लेकिन फिर से अगर आपने उस अंतिम ओवर में उसका आत्मविश्वास देखा, तो उसने आसिफ अली को आउट करने के लिए उस यॉर्कर को बहुत अच्छी तरह से भुनाया। इससे पता चलता है कि वह मानसिक रूप से खुद को हमेशा तैयार रखता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk