JAMSHEDPUR: आर्ट ऑफ लिविंग फैमिली जमशेदपुर द्वारा 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट किया जाएगा। बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 21 जून की सुबह छह बजे से शहर के 3 हजार से ज्यादा लोगों के योगा करने की उम्मीद है। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा शहर के डिफरेंट एरियाज में योगा और मेडिटेशन पर वर्कशॉप ऑर्गनाइज किया जाता रहा है। आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंड श्रीश्री रविशंकर ने आज के समय में योगा को हैप्पीनेस, क्रिएटिविटी और रिलैक्सेशन का पर्याय माना है। वे इस बात से खुश हैं कि लोगों में योगा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

----------

चाईबासा में एक घंटे खड़ी रही डीएमयू

-सवारियों ने किया हो-हल्ला, रेलवे प्रशासन पर जताया आक्रोश

CHAIBASA: टाटानगर से चलकर गुवा जाने वाली डीएमयू (780फ्फ् नंबर) चाईबासा में गुरुवार को लगभग एक घंटा खड़ी रही। आक्रोशित यात्रियों ने खूब हंगामा किया। ट्रेन खड़ी करने के कारण झींकपानी-सिंहपोखरिया के बीच में ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा था। ट्रेन में बैठे सवारियों ने बताया कि इसके पहले पांड्राशाली में भी करीब ख्भ् मिनट गाड़ी को खड़ा कर दिया गया था। वहां हो- हल्ला मचाने के बाद ट्रेन को छोड़ा गया। तब जाकर चाईबासा पहुंची। चाईबासा में भी करीब एक घंटा खड़ा कर दिया। ट्रेन खड़ी रहने से छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से बेहाल थे। सवारियों का कहना था कि मालगाड़ी को कहीं नहीं रोका जाता है। क्योंकि उसमें आयरन लदा रहता है। सिर्फ सवारी गाडि़यों को जहां चाहे तहां रोक दिया जाता है। ट्रेन को खड़ा करने से सवारियों में रेलवे प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश था, लेकिन कर सकते है। चाईबासा स्टेशन मास्टर के। सोय ने बताया कि सिंहपोखरिया-झींकपानी के बीच में ट्रैक में काम चलने के कारण डीएमयू को चाईबासा में खड़ा करना पड़ा। जब ट्रैक ठीक हो गया तो उसके बाद ट्रेन को छोड़ दिया गया।