नई दिल्ली (एएनआई)। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दाैरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र तथा अन्य को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर पांच-सदस्यीय पीठ अक्टूबर के पहले सप्ताह में सुनवाई करेगी।

तीन जजों की बेंच ने की सुनवाई

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच आज अनुच्छेद 370 पर दलीलों के एक बैच और जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट, टेलीफोन, संचार और अन्य प्रतिबंधों पर रोक लगाने के लिए सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर के लिए वार्ताकार नियुक्त करने के अनुरोध से भी इनकार कर दिया।

जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग आज, शामिल होंगे केंद्र सरकार के सचिव

इन लोगों ने दायर की याचिकाएं

ये याचिकाएं नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, सीपीआई-एम और कुछ कश्मीरी वकीलों सहित कई दलों द्वारा दायर की गई थीं।बता दें कि बीते 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के सभी प्रमुख प्रावधानों को खत्म करने का फैसला लिया गया था। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल 370 को हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk