- अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता का भव्य समापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयाग संगीत समिति में चल रहे 60वें अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर शास्त्रीय संगीत के अलग-अलग विधाओं में आयोजित हुई प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में लखनऊ, वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली, देहरादून, अलीपुर द्वार, झारखंड, फरीदाबाद, पटना, हरियाणा आदि शहरों के कलाकारों ने शिरकत की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान संगीत समिति के सचिव अरूण कुमार एवं कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

प्रार्थना से शुरू हुई समारोह की शुरुआत

संगीत समिति में आयोजित हुए पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत प्रार्थना से हुई। इस मौके पर प्राध्यापिका अर्चना दास के निर्देशन में समिति के स्टूडेंट्स ने प्रार्थना की मोहक प्रस्तुति दी। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत सचिव अरूण कुमार, कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण और निबंधक प्रदीप कुमार व निदेशक देवेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस मौके पर प्रयाग संगीत समिति की वार्षिक पत्रिका स्मारिका 2019 का विमोचन समिति के कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण ने किया। विशेष पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी प्रथमा घोष ने कथक की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सहायक निदेशक शंकरी गुहा, नवीन चन्द्र, श्याम लाल विद्यार्थी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।