20 करोड़ परिजनों को लाभ
केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कल ऐलान किया है कि सरकार कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना का विस्तार कर देश के सभी राज्यों के कर्मचारियों को लाभ देने की कोशिश में हैं। अभी पूरे देश में लगभग दो करोड़ कर्मचारियों व आठ करोड़ परिजनों को ईएसआई चिकित्सा लाभ मिलता है, लेकिन अबकरीब साढ़े चार करोड़ कर्मचारियों व 20 करोड़ परिजनों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा, क्योकि इसका काफी तेजी से विस्तार होने जा रहा है। अगले साल पहली अप्रैल से 15,000 रुपये तक वेतन पाने वाले देश के सभी कर्मचारी इसके दायरे में आ जाएंगे।  इसके अलावा रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालक और कार ड्राइवर को लाया जाएगा। उन्हें इस साल 30 नवंबर से स्वरोजगार स्कीम के तहत से इसकी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही हो सकता अब इसमें आंगनबाड़ी, आशा व मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जा सकता है।

अरुणाचल प्रदेश भी लाभन्िवत
इस दौरान उनका यह भी कहना है कि अभी देश के केवल 393 जिलों के औद्योगिक केंद्रों में ईएसआई चिकित्सा स्कीम लागू है, लेकिन 2016 से सभी जिलों में स्कीम लागू हो जाएगी। जिससे अब तक इस स्कीम से दूर मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश भी लाभन्िवत होंगे। इसके अलावा अब ईएसआई अस्पतालों को भी हाईटेक बनाने की कोशिश हो रही है। कई जगहों पर तो ईएसआई अस्पतालों में सदस्य कर्मचारियों का इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड रखने का काम शुरू भी हो गया है। साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ईएसआई अस्पतालों में बेड पर रोजाना स्वच्छ चादर बिछाई जाने लगी है। इसके साथ ही हर तरह की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है। इस योजना के अब मरीज या इस योजना से जुड़े लोग 1800113839 नंबर पर कॉल कर हेल्प ले सकते है।

 

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk