दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस इलाके में रहेंगे. उनका नया पता होगा बंगला नंबर- 6, फ्लैग हाउस रोड, सिविल लाइंस नई दिल्ली . पता चला है कि केजरीवाल ने इस पर सहमति जता दी है. आवास को 21 मार्च तक तैयार किया जाना है. 21 से 28 मार्च (नवरात्र) के बीच किसी भी दिन केजरीवाल गृह प्रवेश करेंगे.इस समय उनके बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं. उनकी एग्जाजम की तैयारी में व्यवधान न हो, इसलिए केजरीवाल को गाजियाबाद के कौशांबी से यहां शिफ्ट होने में समय लग रहा है.

पहले भी जब केजरीवाल 49 दिन के चीफ मिनिस्टर रहे थे उन्होंने जुलाई, 2014 में अंतिम बार सिविल लाइंस में रहने का मन बनाया था. एक बिजनेस मैन ने उन्हें कोठी देने की बात कही थी. जिस पर किन्हीं कारणों से विवाद होने पर केजरीवाल ने वहां रहने से मना कर दिया था. 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने चाणक्यपुरी में रहने की इच्छा जताई थी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आवास ऐसी जगह हो, जिससे आसपास और कॉलोनी के लोगों को असुविधा न हो. वहीं आम लोग भी उनके आवास तक आसानी से पहुंच सकें. अधिकारियों को चाणक्यपुरी में इस तरह का आवास नहीं मिला. उम्मीद है कि ये घर मुख्यमिंत्री की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk