मौके पर बोली स्मृति ईरानी
शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में स्मृति ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की काफी संभावना है. साथ ही आज के मॉर्डन होते एजुकेशन बैकग्राउंड को देखते हुए भी इसकी बहुत जरूरत महसूस होती है. अगर घर बैठे बच्चों को माउस के एक क्लिक पर पूरी लाइब्रेरी का ज्ञान मिल जाएगा तो उनकी शिक्षा को हर दिन अपडेट करना बेहद आसान हो जाएगा. वहीं बड़ों को भी घर बैठे लाइब्रेरी की सारी सुविधा मिलेगी.

ज्ञान पाने का यह होगी एक स्वतंत्र साधन
मौके पर उन्होंने कहा है कि जल्द ही यह राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी लांच की जाएगी. यहां सभी के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी. राष्ट्रीय इलेक्ट्रिॉनिक लाइब्रेरी (एनईएल) एक तरह का डिजीटल पुस्तकालय है, जो पूरी तरह से स्वतंत्र साधन होगी. यह देश के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk