-पहले दिन जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों का किया निरीक्षण

सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का आकलन करने के लिए गुरुवार को कामन रिव्यू मिशन की टीम बनारस पहुंची। चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ। एसके सिकंदर के नेतृत्व में टीम मेंबर्स ने सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, यूनीसेफ समेत विभिन्न संस्थाओं की छह सदस्यीय टीम ने बड़ागांव के बसनी गांव के सब सेंटर व चोलापुर स्थित जगदीशपुर गांव के कम्यूनिटी सेंटर का निरीक्षण किया। टीम ने गांव की किशोरियों व गर्भवती महिलाओं से उनके लिए चल रही योजनाओं की जानकारी ली। कामन रिव्यू मिशन (सीआरएमम) की टीम 06 से 11 सितंबर तक शहर की समस्त चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण करेगी। मंडलीय हॉस्पिटल के एमएस डॉ। अरविंद सिंह ने बताया कि सीआरएम की टीम शुक्रवार को हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंच सकती है।