दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से भी अलग-अलग स्थानों पर किया गया आयोजन

शहर के शिक्षण संस्थानों के साथ कई स्थानों पर किए गए योग दिवस पर अलग-अलग आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आजाद आशा की एक किरण संस्था की ओर से योग दिवस मनाया गया। सिगरा स्थित शहीद उद्यान पार्क में आयोजित योग कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था के महासचिव प्रवीण शर्मा के साथ भारी संख्या में लोगों ने योग किया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मदद से नाटी ईमली स्थित आर्ट ऑफ लिविंग में योग दिवस मनाया गया। यहां मौजूद संस्था के लोगों ने तन मन से योग किया। संस्था की ओर से मधु शेखर वाजपेयी, आर्गनाइजर उमा शंकर, पीडी लाइट के सुशील शुक्ला, रमेश चंद्र आदि उपस्थित रहे। आई नेक्स्ट की ओर से आर्य महिला पीजी कॉलेज एवं आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल के तत्वावधान में योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक डॉ। शशिकांत दीक्षित ने योग का मानव स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव है पर प्रकाश डाला। स्कूल की उप प्रबंधक पूजा दीक्षित ने निवारक स्वास्थ्य में योग की महत्ता को बताया। इस दौरान कार्यवाहक प्राचार्य डॉ। भावना, अमब्रीश अग्रवाल, परितोष दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

विभिन्न संस्थाओं ने किया योग

पहडि़या स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीएचयू के योगाचार्य कुश पांडेय के साथ विशिष्ट अतिथि डीन एसएस कुशवाहा के नेतृत्व में 150 प्रशिक्षुओं ने योग किया। होली चिल्ड्रेन स्कूल के परिसर में योग किया गया। इम्पिरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के साथ बच्चों ने योग किया। इसके साथ ही हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के सभी शाखाओं में योग दिवस मनाते हुए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। योग के लिए पूरा विद्यालय परिवार उत्साहित रहा। नरिया स्थित बीएनएस पब्लिक में विद्यालय के निदेशक संदीप सिंह के साथ सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने योग किया। इसी क्रम में जयपुरिया स्कूल बाबतपुर शाखा में आयोजित योग शिविर में शिक्षकों ने योग से ध्यान व तनाव मुक्ति का प्रशिक्षण लिया। नवनीत कुंवर पब्लिक स्कूल के कैंपस में विद्यालय के प्रबंधक राजेश राय शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने योग किया। अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर परिसर में योग गुरु अनिल कुमार यादव के संचालन में समस्त शिक्षक, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने योग किया। अवलेशपुर स्थित मुनि पब्लिक स्कूल में योग दिवस मनाया गया। विद्यालय के संस्थापक रवि शंकर प्रसाद ने जीवन की सफलता के लिए योग जरुरी बताया। एपेक्स प्रोफेशनल संस्थाओं के नर्सिग पैरामेडिकल, फिजियोथैरेपी एवं हॉस्पिटल के छात्रों ने योग दिवस मनाया। डीएस रिसर्च सेंटर की ओर से बजड़े पर विश्व योग दिवस मनाया गया। योग गुरु रवि कुमार के निर्देशन में 15 लोगों ने योगाभ्यास किया।