-आयुष्मान भारत योजना के एक साल हुए पूरे

-जिले में लगाए गए आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर

प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना ने सोमवार को एक साल पूरा किया। इस अवसर पर 'आयुष्मान भारत योजना दिवस' मनाया गया। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली गयी। भेलूपुर माध्यमिक विद्यालय से सीएमओ कार्यालय तक निकाली गयी रैली में विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दिखाई। इस मौके सीएमओ ने कहा कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से इस योजना के बारे में जागरुकता लायी जाए ताकि पात्र लाभार्थी गोल्डन कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले सकें। 23 सितंबर 2018 को झारखंड के रांची शहर से प्रधानमंत्री ने योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत पात्र लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। इस योजना के तहत जिले 100 से अधिक निजी और 10 सरकारी अस्पतालों के द्वारा आयुष्मान योजना का सफल संचालन किया जा रहा है।

बड़ी संख्या में हुआ इलाज

आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 16,975 रोगियों का इलाज किया जा चुका है। इस सफलता से वाराणसी पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर बना हुआ है। सीएमओ ने अपील की है कि पूरे जिले में सितंबर माह में संचालित किए जा रहे 'विशेष गोल्डन कार्ड अभियान' के अंतर्गत वह सभी लाभार्थी जिन्हें 2011 की जनगणना के आधार पर चिह्नित किया गया है। अपना गोल्डन कार्ड बनवाएं और योजना का लाभ लें। यह अभियान विशेष रूप से उन छूटे हुये लाभार्थियों के लिए चलाया जा रहा है जिनके पास प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पत्र है और वह गोल्डन कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ। सोरेन्द्र चक्रवर्ती, जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) डॉ। पूजा जयसवाल, जिला सूचना प्रणाली प्रबन्धक (डीआईएसएम) नवेन्द्र सिंह, जिला शिकायत प्रबन्धक (डीजीएम) सागर कुमार गुप्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।