कानपुर। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जिमी नीशम इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर भारतीय फैंस के निशाने पर हैं। दरअसल नीशम ने एशेज सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज रोरी बर्न्स के मेडेन टेस्ट शतक को लेकर एक पोस्ट किया था। यहां नीशम से गलती ये हो गई कि उन्होंने पोस्ट में विराट कोहली का नाम लिया। बस फिर क्या टीम इंडिया के फैंस नीशम और उनकी टीम को जमकर ट्रोल करने लगे। दरअसल नीशम ने ट्वीट किया कि, 'रोरी बर्न्स के पहली एशेज इनिंग में इतने रन है जितने विराट कोहली ने पूरे एशेज करियर में नहीं बनाए।'


आखिर में नीशम को देनी पड़ी सफाई
क्रिकेट की सबसे बड़ी टेस्ट जंग एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाती है। ऐसे में विराट कोहली के एशेज खेलने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। मगर नीशम की इस बेढ़ंगी तुलना ने उन्हें फैंस के सवालों के घेरे में ला दिया। भारतीय प्रशंसकों ने इस ट्वीट को लेकर नीशम को खूब ट्रोल किया। आखिर में जब एक यूजर ने कमेंट किया कि विराट कोहली ने जितने वर्ल्डकप जीते हैं उतने पूरी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी नहीं जीते। इस ट्वीट के बाद नीशम को अपनी सफाई देनी पड़ी। नीशम लिखते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि आप लोग इस मजाक को समझ पा रहे। इस व्यंग्य का मतलब है कि विराट कोहली एशेज इसलिए नहीं खेल सकते क्योंकि वह भारतीय हैं। ये मुझे हैरानी भरा लगा इसलिए मैंने इंग्लिश खिलाड़ी रोरी बर्नस के एशेज रनों की तुलना विराट कोहली से की।' 


पहला शतक लगाकर चर्चा में आए रोरी
इंग्लैंड के एजबेस्टन में चल रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया। रोरी का यह पहला टेस्ट शतक है, साथ ही उनकी यह पहली एशेज सीरीज भी। इसी के साथ रोरी एशेज टेस्ट सीरीज के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम टिप फोस्टर का है। इंग्लिश बल्लेबाज फोस्टर ने 1903 में डेब्यू एशेज टेस्ट में  287 रन की पारी खेली थी।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk