कानपुर। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट में कंगारु खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट की रन मशीन बन चुके स्टीव स्मिथ ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 80 रन बनाए। इसी के साथ वह महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डाॅन ब्रैडमैन से आगे निकल गए। स्मिथ ने ब्रैडमैन का वो रिकाॅर्ड तोड़ा जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था कि वो कभी टूटेगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने एशेज सीरीज में पिछली 10 पारियों में इतने रन बना दिए जितने ब्रैडमैन भी नहीं बना पाए थे।

ashes 2019 : स्टीव स्मिथ ने तोड़ दिया ब्रैडमैन का 73 साल पुराना रिकाॅर्ड

ब्रैडमैन से आगे निकले स्टीव स्मिथ

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने 80 रन की पारी खेली। इस हिसाब से एशेज में उनकी लगातार पिछली 10 पारियों में नजर डालें तो स्मिथ ने 239, 76, 102, 83, 144, 142, 92, 211, 82 और 80 रन की इनिंग खेली। यानी कि स्मिथ ने कुल 1251 रन बना लिए, जबकि डाॅन ब्रैडमैन ने 1937-46 के बीच दस पारियां खेलकर 1236 रन बनाए थे। इस हिसाब से देखें तो स्मिथ ने ब्रैडमैन से कुल 15 रन ज्यादा बनाए।

ashes 2019 : स्टीव स्मिथ ने तोड़ दिया ब्रैडमैन का 73 साल पुराना रिकाॅर्ड

सबसे ज्यादा 80 प्लस इनिंग का रिकाॅर्ड

स्टीव स्मिथ ने जहां डाॅन ब्रैडमैन का रिकाॅर्ड तोड़ा वहीं एक वेस्टइंडीज क्रिकेटर के रिकाॅर्ड की बराबरी भी कर ली। स्मिथ के नाम अब लगातार छह पारियों में 80 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड हो गया। इससे पहले ये कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज एवरटन वीक्स ने किया था। स्मिथ ने पिछली छह पारियों में क्रमशः 144, 142, 92, 211, 82 और 80 रन बनाए हैं।

ashes 2019 : स्टीव स्मिथ ने तोड़ दिया ब्रैडमैन का 73 साल पुराना रिकाॅर्ड

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस इनिंग

किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड अब स्टीव स्मिथ के नाम हो गया। स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 10 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। इससे पहले यह रिकाॅर्ड इंजमाम उल हक के नाम था जिन्होंने भी इंग्लैंड के विरुद्घ 9 बार ये कारनामा किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk