कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। द एशेज सीरीज के 73वें सीजन का शुक्रवार 16 जून से आगाज हो रहा है। दुनिया की सबसे पुरानी इस सीरीज का पिछला सीजन ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीता था। इस बार इंग्लैंड की मेजबानी में सीरीज खेली जा रही है। 2 देशों की इस सीरीज की शुरुआत 140 साल पहले 1882 में हुई थी। आज के अंक में इस सीरीज से जुड़ी अहम जानकारी और कुछ रोचक तथ्य के साथ सीरीज में खिलाडिय़ों और टीमों के रिकॉर्ड के बारे में बात करते हैं।

एशेज का राख से कनेक्शन

अगस्त 1882 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराया। तब लंदन से निकलने वाले एक अखबार ने इंग्लिश क्रिकेट के मरने का शोक संदेश प्रकाशित किया, जिसमें लिखा गया कि इंग्लैंड क्रिकेट की मौत हो चुकी है और बॉडी को दफना दिया गया है। बची हुई राख (एशेज) ऑस्ट्रेलियन अपने घर ले गए हैं। 4 महीने बाद दिसंबर 1882 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान इवो ब्लीग ने कहा, &अगस्त में ऑस्ट्रेलिया ले जाई गई राख को हम वापस लेने जा रहे है।&य यहीं से टेस्ट सीरीज को एशेज कहा जाने लगा। दिसंबर 1882 में इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया गई और एशेज वापस ले कर आई।

कैसी है एशेज ट्रॉफी

ट्रॉफी के अंदर राख है। कहा जाता है कि पहली एशेज सीरीज में मेलबर्न टेस्ट के बाद कुछ महिलाओं ने लकड़ी की बेल्स को जलाकर उसकी राख ट्रॉफी के अंदर रख दी, हालांकि इसे अधिकृत नहीं माना गया और यह आज तक पता नहीं चल पाया है कि वह राख किस चीज की है। ओरिजिनल ट्रॉफी को ओवल मैदान के म्यूजियम में रखा गया है। अब जीतने वाली टीम को उसकी रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है। एशेज दुनिया की सबसे छोटी ट्रॉफी मानी जाती है।

एशेज के टॉप स्कोरर

1- डॉन ब्रैडमैन: 37 मैच, 5048 रन

2- जैक हॉब्स: 41 मैच, 3646 रन

3- डेविड गावर: 42 मैच, 3636 रन

4- एलन बॉर्डर: 47 मैच, 3548 रन

5- स्टीव वॉ: 46 मैच, 3200 रन

टॉप विकेट टेकर

1- शेन वॉर्न: 36 मैच, 195 विकेट

2- डेनिस लिली: 29 मैच, 167 विकेट

3- ग्लेन मैक्ग्राथ: 30 मैच, 157 विकेट

4- इयान बाथम: 36 मैच, 148 विकेट

5- ट्रंबल: 31 मैच, 141 विकेट

ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

72 एशेज सीरीज अब तक खेली गई हैं।

34 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कीं।

32 सीरीज में इंग्लैंड ने किया कब्जा।

6 सीरीज दोनों देशों के बीच ड्रॉ रहीं।

347 मैच दोनों देशों के बीच हुए

145 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते।

108 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली।

इस सीजन का शेड्यूल

1- पहला टेस्ट: 16 से 20 जून, बर्मिंघम

2- दूसरा टेस्ट: 28 जून से 2 जुलाई, लंदन

3- तीसरा टेस्ट: 6 से 10 जुलाई, लीड्स

4- चौथा टेस्ट: 19 से 23 जुलाई, मैनचेस्टर

5- पांचवां टेस्ट: 27 से 31 जुलाई, लंदन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk