कितनी संपत्ति दिखाई

आम आदमी पार्टी की नार्थ-वेस्ट दिल्ली से उम्मीदवार राखी बिड़ला ने फ्राइडे को अपना नामांकन भरा. अपने नामांकन भरने के टाइम पर राखी ने घोषणा कि है उनके पास मूवेबल असेट्स(एसेट्स) के रूप में रु 1.6 लाख है. वहीं राखी के साथ चांदनी चौक से आप उम्मीदवार आशुतोष ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया है. जिसमें उन्होंने अपनी टोटल असेट वेल्यू 40.5 लाख रुपये दिखाई है.

8 करोड़ की संपत्ति

राखी बिड़ला एक दलित परिवार में पैदा हुई थी. वहीं राखी ने पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव हलफनामे में 51,150 लाख की अपनी संपत्ति बताई थी. वहीं इस बार के अपने नामांकन पत्र में राखी ने अपने मूवेबल असेट्स की वेल्यू 1.6 लाख और लाएबिलिटी 2.3 लाख दिखाई है. राखी के पिता एक शोशल वर्कर हैं और उनकी मां एक सरकारी स्कूल में स्वीपर हैं. आशुतोश की बात करें तो उन्होंने अपनी और अपनी वाइफ की मूवेबल एंड नॉन मूवेबल असेट्स की वेल्यू कुल 8 करोड़ रुपये बताई गई थी. वहीं नामांकन पत्र के एकॉर्डिंग उनकी टोटल असेट वेल्यू 40.5 लाख रुपये दिखाई है.

तीन पेंडिंग केसे

आशुतोश की बात करें तो आशुतोश आप के नेता बनने से पहले एक पत्रकार थे. आशुतोश के पास दो वाहन हैं जिसमें उनके पास एक कार और एक टू-वीलर है. यही नहीं आशुतोश के पास नोएडा में दो फ्लैट भी हैं जिनकी कीमत 7.7 करोड़ रुपये है. वहीं आशुतोश के खिलाफ कोर्ट में तीन मामले भी पेंडिंग पडे़ हैं, जिसपर कोर्ट संज्ञान ले चुका है और पत्नी के साथ आशुतोश पर 1.1करोड़ की लाएबिलिटी है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk