भारत के नौ विकेट गिर गए हैं. लेकिन आर अश्विन अर्धशतक बनाकर जमे हुए हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 523 रन बनाए और 207 रनों की बढ़त ले ली. इंग्लैंड की ओर से कप्तान एलिस्टर कुक ने सर्वाधिक 190 रन बनाए.

भारत की दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग 49 रन बनाकर स्वान की गेंद पर बोल्ड हो गए. भारत का यह पहला विकेट 86 के कुल योग पर गिरा.

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा आठ रन बनाकर बेल के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. गौतम गंभीर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे, जिन्हें 40 रन के निजी स्कोर पर फिन की गेंद पर प्रायर ने लपका.

सचिन

सचिन तेंदुलकर सिर्फ पांच रन बनाकर स्वान की गेंद पर ट्राट के हाथों लपके गए. युवराज सिंह और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में चलते बने.

भारत ने पहली पारी में 316 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत को हराया था जबकि पहला मैच भारत ने जीता था. इस प्रकार श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.


International News inextlive from World News Desk