1. एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैचों में एक खास बात यह है कि जो भी टीम आज तक जीती है वो लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयी हुई है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने हुईं, जिसमें कि 9 मैच भारत ने जीते जबकि 1 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली थी।

2. एशिया कप में भारत और बांग्लादेश का एकमात्र जो मैच भारत में हुआ था वो 1990 में हुआ था। चंडीगढ़ में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू ने सेंचुरी ठोकी थी। भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया था।

3. एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच 1988 से 2014 के बीच 10 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत के खाते में नौ में जीत और एक में हार दर्ज है। चार बार मैच बांग्लादेश की सरजमीं पर जबकि एक बार ही भारतीय धरती पर खेला गया है।

4. एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच इकलौता मैच जो शारजहां में खेला गया था वो 1995 में था। अजहरुद्दीन की कप्तानी में तब भी भारत ने 9 विकेट से ही जीत दर्ज की थी।

5. एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले चार मैच तो एकतरफा ही रहे थे। 1988 से 1997 तक चारों एशिया कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदा था। एक खास बात और ये है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत एशिया कप में बांग्लादेश से दो बार भिड़ा है और दोनों बार नौ विकेट से ही जीता है।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk