कानपुर। एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को दुबई में खेला जाएगा। एक ओर जहां टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में है वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। ऐसे में खिताबी मुकाबला रोचक होने की पूरी उम्मीद है। इस मैच को शुरु होने में अभी वक्त है मगर इससे पहले फैंस ने फाइनल की जो टिकट खरीदी थीं वह लौटानी शुरु कर दी हैं। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, काफी संख्या में फैंस टिकट को ऑनलाइन बेच रहे हैं।

एशिया कप फाइनल की टिकट लौटा रहे फैंस,वजह है हैरान करने वाली

निराश हैं पाकिस्तानी फैंस

रिपोर्ट की मानें तो, कुछ फैंस किसी कारणवश मैच छोड़कर वापस जा रहे तो वहीं कुछ पाकिस्तानी फैंस हैं जिन्होंने एडवांस में टिकट खरीद ली थी। मगर अब जब उनकी टीम फाइनल में पहुंची नहीं तो वे टिकट को ऑनलाइन सेल कर रहे हैं। पाकिस्तान को सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 37 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। एक पाकिस्तानी फैन जिसने एडवांस में पांच टिकट खरीदी थी वह अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश है। उसका कहना है, 'जब हमारी टीम फाइनल में पहुंची ही नहीं तो इतनी मंहगी टिकट लेकर मैच देखने का क्या फायदा इसलिए वह खरीदी गई टिकटों को बेच रहा है।'

भारत-पाक के बीच फाइनल की लगाए थे उम्मीद

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत में जैसा प्रदर्शन किया था उससे देखकर सभी को लगा कि फाइनल मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मगर ग्रुप स्टेज और सुपर फोर राउंड में भारत से दो बार और बांग्लादेश से एक बार हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उनके देश के क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया। फिलहाल एशिया कप 2018 की खिताबी जंग भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होगी। बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बांग्लादेश का टूर्नामेंट में अभी तक जैसा प्रदर्शन रहा है। उम्मीद है कि फाइनल में भारत को कड़ी टक्कर मिलेगी।

एशिया कप फाइनल : भारत ने दोहराई ये गलती तो जीत जाएगा बांग्लादेश

बांग्लादेश की पिटाई करने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज, जिसने सबसे ज्यादा की वो है टीम से बाहर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk