कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में एक अजीब नजारा देखने को मिला। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को दी गई है मगर बांग्लादेश के खिलाफ एक वक्त ऐसा लगा कि धोनी ही टीम के कप्तान हैं। बांग्लादेशी ओपनर बल्लेबाजों के जल्दी सिमट जाने के बाद पारी को संभालने की जिम्मेदारी बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर आ गई। शाकिब अपने ऊपर दबाव कम करने के लिए कई जोरदार प्रहार कर रहे थे। पारी का 10वां ओवर चल रहा था कि उन्होंने जडेजा की लगातार दो गेंदों पर शॉर्ट लेग की तरफ चौका जड़ा।

ind vs ban : बीच मैच में धोनी बन गए 'कप्तान',रोहित को सुनाया ये फरमान

धोनी ने लगवाई फील्डिंग

जडेजा का ओवर खत्म होने में बस एक गेंद बची थी। शाकिब के दो करारे शॉट देखने के लिए विकेटकीपिंग कर रहे एमएस धोनी का कप्तानी दिमाग दौड़ने लगा। माही तुरंत रोहित के पास गए और उनसे शॉर्ट लेग में एक फील्डर लगाने को कहा। रोहित ने धोनी की यह बात मानी और स्लिप में फील्डिंग कर रहे धवन को उस जगह भेज दिया जहां शाकिब लगातार शॉट मारे जा रहे थे। अगली गेंद जडेजा ने फिर वहीं फेंकी, शाकिब को लगा कि वह इस बार भी गेंद बाउंड्री लाइन पर पहुंचा देंगे। मगर इस बार शॉट हवा में उठ गया और गेंद सीधे शॉर्ट लेग पर खड़े धवन के हाथों में चली गई।

अनुभव का उठाते हैं पूरा फायदा

एमएस धोनी को कप्तानी छोड़े भले ही सालों बीत गए मगर टीम की जरूरत के हिसाब से वह मौजूदा कप्तानों को सलाह देते रहते हैं। जब विराट टीम की कमान संभाल रहे होते हैं तो वह खुद धोनी के पास जाकर उनके अनुभव का पूरा फायदा उठाते हैं। इसके अलावा जब डीआरएस लेने की बात आती है तो धोनी ही कंफर्म करते हैं कि रिव्यम लेना है या नहीं।

Ind vs Ban : 440 दिन बाद मैदान में लौटे इस भारतीय खिलाड़ी ने जिताया भारत को

14 महीने पहले जिस खिलाड़ी को आउट कर बाहर हुए थे जडेजा, उसी का विकेट लेकर की वापसी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk