कानपुर। एशिया कप के सुपर फोर में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने शिखर धवन व रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए। भारत को ये मैच जीतने के लिए 238 रन बनाने थे जिसे टीम इंडिया ने 9 विकेट शेष रहते ही बना लिया। भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाए। यह विकेटों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के हीरो रोहित और धवन रहे जिन्होंने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की साझेदारी की।

पाकिस्तान की पिटाई करने वाली हैं ये 5 भारतीय ओपनिंग जोड़ियां,रोहित-धवन सबसे ऊपर

1. रोहित शर्मा - शिखर धवन

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में रोहित-धवन ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत-पाक के एकदिवसीय इतिहास में यह अभी तक की फर्स्ट विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। यही नहीं रोहित शर्मा और शिखर धवन पहले ऐसे भारतीय ओपनर्स भी बने जिन्होंने पाक के खिलाफ पहले विकेट के 200 से ज्यादा रन जोड़े।

2. सौरव गांगुली - सचिन तेंदुलकर

रोहित-धवन से पहले गांगुली-सचिन के नाम पाक के खिलाफ फर्स्ट विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज थी। गांगुली और सचिन ने यह रिकॉर्ड 1998 में बनाया था। तब दोनों के बीच 159 रन की पार्टनरशिप हुई थी। यह वो दौर था जब सचिन-गांगुली की जोड़ी विश्व प्रसिद्ध थी।

पाकिस्तान की पिटाई करने वाली हैं ये 5 भारतीय ओपनिंग जोड़ियां,रोहित-धवन सबसे ऊपर

3. गौतम गंभीर - वीरेंद्र सहवाग

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी भी सुपरहिट रही। दोनों ने मिलकर भारत को कई मैच जिताए मगर जब बात पाक के खिलाफ साझैदारी की हो तो इस ओपनिंग जोड़ी का नाम तीसरे नंबर पर आता है। गंभीर-सहवाग ने 2008 में फर्स्ट विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की थी।

4. सुनील गावस्कर - मनोज प्रभाकर

लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी एक बेहतरीन ओपनर रहे हैं। पाक के खिलाफ साझेदारी की बात करें तो गावस्कर ने 1987 में मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 154 रन जोड़े थे।

5. राहुल द्रविड़ - वीरेंद्र सहवाग

भारत की दीवार कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ वैसे तो ओपनर नहीं माने जाते मगर उन्होंने कई मैचों में ओपनिंग की है। साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में द्रविड़ को सहवाग के साथ ओपनिंग करने भेजा गया और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े।

एशिया कप : तो इसलिए भारत से हारा पाकिस्तान

40 सालों में पहली बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

Cricket News inextlive from Cricket News Desk