कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2022 फाइनल में बाजी श्रीलंकन टीम ने मारी। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में पूरी पाकिस्तान टीम 147 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ श्रीलंका ने 23 रन से मैच जीतकर एशिया कप की ट्राॅफी अपने नाम की।

श्रीलंका ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहले बैटिंग करने आई श्रीलंकन टीम की शुरुआत खराब रही। 58 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ओपनर कुशल मेंडिस तो खाता भी नहीं खोल पाए वहीं निशंका सिर्फ 8 रन बना पाए। गुनातिलका ने एक तो शनाका ने सिर्फ दो रन की पारी खेली। ऐसे में भनुका राजपक्षे क्रीज पर आए और तेज गति से रन बनाते रहे। राजपक्षे ने नाबाद 71 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को एक बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया। अंत में हसरंगा ने भी 36 रनों को महत्वपूर्ण योगदान दिया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

फाइनल का दबाव नहीं झेल पाए पाकिस्तानी
171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को शुरुआती झटके लगे। बाबर आजम और फखर जमान लगातार दो गेंदों पर पवेलियन लौटे। आजम ने 5 तो फखर डक आउट हुए। मोहम्मद रिजवान ने 55 रन का योगदान दिया और वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अन्य बैट्समैन जल्दी जल्दी पवेलियन लौटे। पाक टीम के 11 बल्लेबाजों में से 8 बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए और पूरी टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk