दुबई (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपनी पुरानी फार्म में नजर आ रहे है। विराट कोहली ने बीते बुधवार को हांग-कांग के खिलाफ 44 गेंद में नाबाद 59 रन ठोक डाले। इस पारी में विराट ने 3 छक्के और 1 चौका जड़ा। इसी के साथ विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 31वां अर्धशतक जड़ा। अब उनके नाम 101 मैचों की 94 पारियों में 31 अर्धशतक हैं। इसके साथ ही विराट ने टी-20 फॉरमेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। टी-20 फॉरमेट में विराट का बेस्ट स्कोर नाबाद 94 है, जो उन्होंने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 94 रन की पारी में खेली थी। 33 साल के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 134 मैचों की 126 पारियों में 31 अर्धशतक जड़े हैं।
बाबर आजम, डेविड वार्नर पीछे छूटे
बाबर आजम, डेविड वार्नर, मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टर्लिंग एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 20 से 50 या 50 से अधिक स्कोर बनाए हैं। हाल ही में तीनो फॉरमेट्स के 100 मैचों में देश को रिप्रेजेंट करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। वह रॉस टेलर के साथ ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। पाकिस्तान के खिलाफ अपने 100वें टी20 मैच में विराट ने आउट होने से पहले 34 में से 35 रन बनाए थे। बता दें कि भारत एशिया कप में दोनों लीग मैच जीतकर सुपर 4 में शामिल हो गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk