कोलंबो (एएनआई)। Asia Cup Final 2023 : एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में इंडियन टीम ने वन साइडेड विनिंग के साथ 5 साल बाद दोबारा यह ट्रॉफी अपने नाम की। भारत की आठवीं एशिया कप खिताब जीत के बाद, फाइनल में श्रीलंका को हराने के बाद जब टीम इंडिया होटल लौटी तो क्रिकेट फैंस ने मेन इन ब्लू के लिए खुशी मनाई। हर तरफ टीम इंडिया की तारीफ हो रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन एशिया कप को चौंका दिया। मोहम्मद सिराज के तेज आक्रमण के कारण यह सब इतनी तेजी से हुआ कि श्रीलंका टीम को यह महसूस करने का समय ही नहीं मिला कि उनके साथ क्या हो रहा है। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन पर रोक दिया। इसके बाद उसने बिना किसी नुकसान के 6.1 ओवर में यह टारगेट अचीव किया।

सोशल मीडिया टीम इंडिया को बधाई
जवाब में भारत ने महज 37 गेंद रहते 10 विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया। पारी में शेष गेंदों की संख्या के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है और श्रीलंका के लिए भी सबसे बड़ी हार है। एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 विकेट अपने दूसरे ओवर में ही अचीव कर लिए थे। इसके साथ ही भारत आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बना और टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम होने का टाइटल बरकरार रखा। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की, जिसमें सभी ने मोहम्मद सिराज सिराज के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk