नई दिल्ली (एएनआई)। असम विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी और बिहार के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। वहीं अन्य प्रचारकों में भाजपा महासचिव बी एल संतोष, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हैं।

सीएम योगी भी भाजपा के लिए प्रचार करते दिखेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू भी भाजपा के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। भाजपा उपाध्यक्ष और पार्टी असम प्रभारी बैजयंत पांडा, चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर और सह-प्रभारी जितेंद्र सिंह भी असम के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में हैं। भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किसान पर भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की जिम्मेदारी होगी।

मतदान 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को होगा
126 सदस्यीय असम विधानसभा के लिए मतदान 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को होगा। मतगणना 2 मई को होगी। भाजपा ने चरण- I और चरण- II असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की है। 71 उम्मीदवारों में से पार्टी ने 11 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसने उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं जो पहले इसके सहयोगी असोम गण परिषद (एजीपी) और पूर्व साझेदार बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीडीएफ) के पास थीं।

बीपीएफ कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल
2016 में, भाजपा ने इतिहास रचा और कांग्रेस के 15 साल के शासन को समाप्त करते हुए राज्य में पहली बार सरकार बनाई। भाजपा और उसके सहयोगी असोम गण परिषद (एजीपी) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में संयुक्त 86 सीटें जीतीं। बीजेपी को 60 सीटें, एजीपी को 14 और बीपीएफ को 12 सीटें मिलीं। बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग होने के बाद इस बार बीपीएफ कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन 'महाजठ' में शामिल हो गई है।

National News inextlive from India News Desk