डिब्रूगढ़ (एएनआई)। देश के कई इलाकों में इन दिनों मानसून मेहरबान हैं। कई राज्य इन दिनों झमाझम बारिश से सराबोर हैं। इस दाैरान असम के डिब्रूगढ़ के मोहना घाट इलाके में हालात गंभीर हैं। शुक्रवार को ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर निर्धारित खतरे के निशान से ऊपर हो जाने से बाढ़ आ गई।राज्य के अधिकारियों ने सूचित किया लगातार बारिश के कारण बांध की रिंग टूट गई। क्षेत्र में बढ़ते जल स्तर की वजह से आसपास के घरों में रहने वाले लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थान के लिए जा रहे हैं। भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि 11 जुलाई को बिहार, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश के आसार है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकें में 12 जुलाई को मानसून मेहरबान रहेगा।
कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार
वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 12 जुलाई को हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी वर्षा जारी रहेगी। बिहार के तराई क्षेत्रों, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों, कोंकण गोवा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फाराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। तमिलनाडु और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं।

National News inextlive from India News Desk