श्रीनगर (एएनआई)। असम राइफल्स ने कहा, 'कश्मीर में पहली बार ड्यूटी पर तैनात 'राइफल महिला' कुछ दिनों के भीतर स्थानीय आबादी पर सकारात्मक प्रभाव डालने में कामयाब रही है।'

स्थानीय लोगों का जीता दिल
असम राइफल्स ने ट्वीट किया, "कश्मीर में पहली बार तैनात #AssamRifles की महिला सैनिकों ने स्थानीय आबादी पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। स्थानीय लोगों का मुस्कुराना असम राइफल्स के राइफल वुमेन के प्रोफेशनलिज्म का सबूत है।" बता दें 'राइफल महिला' असम राइफल्स की एक इकाई है, जो भारत की सबसे पुरानी अर्धसैनिक बल है।

सोशल मीडिया पर सामने आई और तस्वीरें
असम राइफल्स ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर हाथ में बंदूक लिए कुछ महिला सैनिकों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इनके साथ कुछ स्थानीय महिला और पुरुष हैं जिन्हें 'राइफल वुमेन' से डर नहीं बल्कि सुरक्षा का भाव नजर आता है। इस बात की गवाह उनकी तस्वीरें भी हैं। जिसमें एक महिला मुस्कुराते हुए एक महिला सैनिक से कुछ बात कर रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में एक पुरुष चियर अप करते नजर आ रहा।

National News inextlive from India News Desk