कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Vidhan Sabha Chunav 2023 Date: इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया (ईसीआई) सोमवार दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के लिए चुनाव कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 5 चुनावी राज्यों में679 विधानसभा सीटें व 16 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं। इसके अलावा 60.2 लाख वोटर पहली बार वोटिंग करेंगे।

छत्तीसगढ़ में वोटिंग का शेड्यूल
वोटिंग: 7 नवंबर, 17 नवंबर
रिजल्ट: 3 दिसंबर

मध्य प्रदेश में वोटिंग का शेड्यूल
वोटिंग: 17 नवंबर
रिजल्ट: 3 दिसंबर

राजस्थान में वोटिंग का शेड्यूल
वोटिंग: 23 नवंबर
रिजल्ट: 3 दिसंबर

मिजोरम में वोटिंग का शेड्यूल
वोटिंग: 7 नवंबर, मंगलवार
रिजल्ट: 3 दिसंबर, रविवार

तेलंगाना में वोटिंग का शेड्यूल
वोटिंग: 30 नवंबर, गुरुवार
रिजल्ट: 3 दिसंबर, रविवार

यहां जानें किस राज्य में हैं कितनी सींटे
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होने वाला है। पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। छत्तीसगढ़ (90 सदस्यीय), मध्य प्रदेश (230 सदस्यीय), राजस्थान (200 सदस्यीय) और तेलंगाना (119 सदस्यीय) विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।

National News inextlive from India News Desk