असम के रुझान

रुझानों के मुताबिक भाजपा 62, कांग्रेस 22, एआइयूडीएफ 12 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। माजुली सीट से भाजपा के सीएम उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल आगे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी आगे चल रहे हैं। एआइयूडीएफ के मुखिया बदरुद्दीन अजमल खुद पीछे चल रहे हैं। रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी टीएमसी 200 सीटों पर आगे बढ़त बनाए हुई है। लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन 66 सीटों पर जबकि भाजपा 8 सीट पर आगे चल रही है।

तृणमूल की वापसी

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतों की गिनती सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक पूरी हो जाएगी। एक्जिट पोल में केवल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल की वापसी का संकेत है। लगातार दूसरे कार्यकाल में ममता ने वाम दलों और कांग्रेस के गठबंधन को मात दी है। हालांकि कांग्रेस को मात्र एक छोटे से पुडुचेरी में ही अपनी सरकार बनाने से संतोष करना होगा। यहां वह द्रमुक के साथ गठबंधन की सरकार बना सकती है।

किस्मत करवट लेगी

मतगणना से करीब 8,300 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसमें असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और उनके प्रतिपक्षी भाजपा के सीएम उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल का भविष्य भी शामिल है। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री जे. जयललिता और उनके प्रतिपक्षी करुणानिधि के अलावा केरल में मुख्यमंत्री ओमन चांडी, माकपा नेता वीएस अच्युतानंद और पिनाराई विजयन के भी भाग्य का फैसला होना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और माकपा के सूर्यकांत मिश्रा, पुडुचेरी में मुख्यमंत्री एम. रंगास्वामी की किस्मत किस करवट लेगी यह भी पता चलेगा।

गठन की तैयारी शुरू

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आधा घंटा डाक से आए मतों की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। मतों की ईकाई अपना काम वरिष्ठ मतदान अधिकारियों और प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में शुरू करेगी। एक बार जब नतीजे घोषित होने शुरू होंगे तो विजयी प्रत्याशियों का नाम गजट में दिया जाएगा। गजट की अधिसूचना के साथ ही राज्यों में नई विधानसभाओं के गठन की तैयारी शुरू हो जाएगी।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk