कोहिमा (पीटीआई)। सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन ने गुरुवार को 33 सीटें जीतकर 60 सदस्यीय नगालैंड विधानसभा में बहुमत हासिल किया। गुरुवार को चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने कहा कि नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने 21 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि उसके सहयोगी दल को 12 सीटें मिलीं। एनडीपीपी-बीजेपी ने 40:20 सीटों के बंटवारे की व्यवस्था पर चुनाव लड़ा था।

पांचवीं बार सीएम बनेंगे रियो
नागालैंड के दिग्गज नेता और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेफ्यू रियो अपनी पार्टी और उसकी सहयोगी भाजपा की शानदार जीत के बाद लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री का पद संभालने के लिए तैयार हैं। दोनों दलों ने मिलकर 60 सदस्यीय नागालैंड विधानसभा में 33 सीटें हासिल की हैं। इस 70 वर्षीय नेता ने इस जीत के साथ अनुभवी नेता एस सी जमीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने तीन बार पूर्वोत्तर राज्य का नेतृत्व किया था। रियो ने व्यक्तिगत रूप से उत्तरी अंगामी II निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के सेयेवेली सचू को हराया।

National News inextlive from India News Desk