बंगाल में 31 सीटों पर चुनाव

इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से दो राज्य, असम और पश्चिम बंगाल के लिए दूसरे दौर का मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के पश्चिमी मिदनापुर, बांकुड़ा एवं वर्धमान जिलों की 31 सीटों के लिए हो रहे इस मतदान में कुल 163 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 21 महिलाएं शामिल हैं। करीब 70 लाख मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।

असम में आखिरी चरण के चुनाव

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 61 सीटों पर मतदान जारी है। राज्य में विधानसभा का दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। इस चरण के मतदान में राज्य के कुल 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 61 निर्वाचन क्षेत्रों में 525 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है। इन सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस, भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच कड़ा मुकाबला है। मतदाताओं की कुल संख्या 1,04,35,271 है, जिसमें 53,91,204 पुरूष, 50,44,051 महिलाएं और 22 अन्य हैं। निचले एवं मध्य असम में कुल 12,699 मतदान केंद्रों पर मतदान के बाद 477 पुरूष और 48 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जायेगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। असम में 50,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। खास तौर पर बोडोलैंड क्षेत्र के जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां उग्रवादी सक्रिय हैं। असम में 12,699 मतदान केंद्र हैं, जहां 1,04,35,271 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चरण में 525 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk