महाराष्ट्र में चतुष्कोणीय मुक़ाबले में सत्तारूढ़ कांग्रेस चौथे स्थान पर रही लेकिन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कराड़ दक्षिण सीट पर क़रीबी जीत दर्ज करने में सफल रहे.

चव्हाण ने निर्दलीय उम्मीदवार विलासराव पाटिल को शिकस्त दी.

हरियाणा में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट पर भारी अंतर से जीते. उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार को शिकस्त दी.

हरियाणा जन चेतना पार्टी के विनोद शर्मा अंबाला शहर सीट पर तीसरे स्थान पर रहे.

दुष्यंत चौटाला हारे

कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इनेलो के कैलाश भगत को हराया, जबकि इनेलो के दुष्यंत चौटाला उचाना कलां सीट पर भाजपा की प्रेम लता से हार गए.

दिग्गजों में कौन जीता,कौन हारा

हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा भी भाजपा की सुनीता सेतिया से हार गए.

इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने एलेनाबाद सीट पर भाजपा के पवन बेनीवाल को हराया, जबकि आदमपुर सीट पर हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप विश्नोई विजयी रहे.

हिसार सीट पर कांग्रेस की सावित्री जिंदल तीसरे नंबर पर रहीं, यहां भाजपा के डॉक्टर कमल गुप्ता विजयी रहे.

महाराष्ट्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण राणे को कुडाल सीट पर शिवसेना के विजय नाइक के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.

जीत

दिग्गजों में कौन जीता,कौन हारानारायण राणे को कुडाल सीट पर शिकस्त का सामना करना पड़ा.

परली सीट से भाजपा उम्मीदवार और दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने एनसीपी के धनंजय मुंडे को शिकस्त दी.

मुक्ताईनगर सीट पर भाजपा के एकनाथ खडसे ने शिवसेना के चंद्रकांत पाटिल को हराया.

लातूर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख ने भाजपा के शैलेष लाहोटी को मात दी.

अजित पवार जीते

शोलापुर शहर (मध्य) सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी परणीति शिंदे को शिकस्त का सामना करना पड़ा. वह तीसरे स्थान पर रहीं.

दिग्गजों में कौन जीता,कौन हारा

पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी के नेता अजीत पवार बारामती सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रहे

कलीना सीट पर कांग्रेस के कृपाशंकर सिंह तीसरे नंबर पर रहे. यहां शिवसेना के संजय गोविंद पोतनिस विजयी रहे जबकि भाजपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे.

बारामती सीट पर एनसीपी के उम्मीदवार और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भाजपा उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया.

तासगांव से एनसीपी उम्मीदवार और पूर्व गृह राज्यमंत्री आर आर पाटिल ने भाजपा के अजितराव घोरपड़े को शिकस्त दी.

International News inextlive from World News Desk