चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है.

चुनाव आयोग ने दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की है. मतदान 11 नवंबर से 4 दिसंबर तक होंगे.

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों मतदान होगा. यहां 11 और 19 नवंबर को वोट डाले जाएंगें

मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगें. राजस्थान में 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगें.

दिल्ली और मिज़ोरम में 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

मतगणना आठ दिसंबर को

सभी पांच राज्यों में मतों की गणना एक ही दिन 8 दिसंबर को की जाएगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत ने कहा कि तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है.

उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में कुल 11 करोड़ मतदाता 1,30,000 पोलिंग स्टेशनों में वोट डालकर 630 जनप्रतिनिधियों को चुनेंगे.

चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी, और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मतदाताओं को सभी प्रत्याशियों को खारिज करने का विकल्प भी मुहैया करवाया जाएगा.

चुनाव आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है.

इस बार साफ-सुथरे चुनाव की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए चुनाव खर्च की भी निगरानी की जाएगी, और जागरूकता पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी, जबकि छंटनी का काम 26 अक्टूबर को होगा.

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर होगी, तथा मतदान 11 नवंबर को होगा.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 25 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 1 नवंबर होगी, जबकि छंटनी का काम 2 नवंबर को होगा.

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर होगी, तथा मतदान 19 नवंबर को होगा.

मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा.

इसके लिए अधिसूचना 1 नवंबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 8 नवंबर होगी, जबकि छंटनी का काम 9 नवंबर को होगा.

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 11 नवंबर होगी.

सत्ता का सेमी-फ़ाइनल!

राजस्थान में भी एक ही चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा.

इसकी अधिसूचना 5 नवंबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 12 नवंबर होगी, जबकि छंटनी का काम 13 नवंबर को होगा.

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 16 नवंबर होगी.

दिल्ली और मिजोरम में एक साथ 4 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा.

इन दोनों राज्यों में चुनाव के लिए अधिसूचना 9 नवंबर को जारी होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 16 नवंबर होगी, जबकि छंटनी का काम 18 नवंबर को होगा.

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 20 नवंबर होगी.

इन राज्यों में इस बार चुनाव का महत्व इसलिए भी अधिक है, क्योंकि कुछ ही महीने बाद अगले साल मई में लोकसभा चुनाव भी होने हैं.

इन विधानसभा चुनावों को आम चुनाव के सेमी-फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वही दिल्ली, राजस्थान और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है.

International News inextlive from World News Desk