prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को शासनादेश जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने सफल 4733 अभ्यर्थियों को एक मार्च से ऑनलाइन आवेदन करने का कार्यक्रम जारी किया है। अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग व नियुक्ति पत्र देने की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

जिले के पद घट और बढ़ भी सकते हैं
शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में 4688 अभ्यर्थी सफल घोषित किए थे। वहीं, शासन ने उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट पर कॉपी पर उत्तीर्ण 45 अभ्यर्थियों को अक्टूबर में ही सफल घोषित किया था। ऐसे में 4733 अभ्यर्थियों से जिलावार निर्धारित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। सचिव का कहना है कि जिले के पद घट और बढ़ भी सकते हैं।

मोबाइल पर आएगी ओटीपी
सचिव ने बताया कि ऑनलाइन ई-आवेदन का प्रारूप, आवश्यक निर्देश व जिलावार रिक्तियों का विवरण वेबसाइट पर एक मार्च मध्यान्ह 12 बजे से पांच मार्च सुबह दस बजे तक रहेगा। इसी दौरान ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।