ALLAHABAD: एसआरएन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सांस की नली को जोड़कर एक मरीज का जीवन बचाने के चमत्कार को अंजाम दिया है। इसे उत्तर प्रदेश का पहला केस बताया जा रहा है।

जौनपुर निवासी रोहित (22) को सांप के काटने के बाद परिजन बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल लाए थे। 15 से 20 दिन वेंटीलेटर पर रहने के बाद उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मरीज के इलाज के दौरान ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। सचिन जैन ने ब्रांकोस्कोपी जांच में पाया कि मरीज की दो सेमी सांस की नली में सिकुड़न आ गई है। डॉ। जैन ने बताया कि रोहित का आपरेशन करके सिकुड़ी नली काटकर उसे पुन: जोड़ा गया। इसमें डॉ। वैभव सिंह, डॉ। राजीव, डॉ। अर्पिता, डॉ। सुशील शर्मा, डॉ। दिनेश जैन, डॉ। शिवेंद्र सिंह, डॉ। हिमानी की टीम ने कड़ी मशक्कत की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज आसानी से सांस ले रहा है।