जेनफोन 4

आसुस ने लांच किए जेनफोन 4,जेनफोन 5 और जेनफोन 6 स्‍मार्टफोन,एंड्रॉयड अपग्रेड अवेलेबल

जेनफोन फोर में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. फोन का सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. यह डिवाइस 1.2Ghz ड्यूल कोर प्रोसेसर, पावरवीआर एसजीएक्स544 एमपी 2 जीपीयू से लैस है. फोन की मेमोरी 64 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. कंपनी ने इंटरनल मेमोरी को डिस्क्लोज नही किया है्. फोन में 1 जीबी रैम और 1170mAh की बैटरी है.यह फोन पांच रंगों चारकोल ब्लेक, पर्ल व्हाइट, चेरी रेड,स्काई ब्लू और सोलर येलो में अवेलेबल होगा.

जेनफोन 5आसुस ने लांच किए जेनफोन 4,जेनफोन 5 और जेनफोन 6 स्‍मार्टफोन,एंड्रॉयड अपग्रेड अवेलेबल

इस फोन में 5 इंच की स्क्रीन होगी जो 720p रेजुलेशन की क्वालिटी देगी. यह स्मार्टफोन 2Ghz के प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 2050mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. फोन 64 जीबी तक की एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट करता है.

जेनफोन 6 आसुस ने लांच किए जेनफोन 4,जेनफोन 5 और जेनफोन 6 स्‍मार्टफोन,एंड्रॉयड अपग्रेड अवेलेबल

इस फोन में 6 इंच की स्क्रीन होगी. यह स्क्रीन 720p रेजुलेशन की क्वालिटी देती है. यह फोन 2Ghz का प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 3300mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. यह फोन पांच रंगों चारकोल ब्लेक, पर्ल व्हाइट, चेरी रेड और शैम्पेन गोल्ड कलर में अवेलेबल होगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk