TF 103 की क्या है खासियत
10.1 इंच स्क्रीन के साथ आसुस का यह ट्रांसफार्मर पैड TF103, Intel Atom processor पर काम करता है. टैबलेट की स्लेट बेहद आकर्षक है, लेकिन उस पर होने वाले काम को देखते हुए काफी महंगा भी है. टैबलेट पर आपको मिलेगी डुअल कोर 1.6GHz इंटेल की Z2560 चिप, जो अपनी अहमियत को लेकर मार्केट में काफी पुराना है. मैमोरी के नाम पर आपको मिलेगी 1GB रैम और 8 GB की स्टोरेज क्षमता.

और क्या है खास
टैबलेट के अपसाइड पर डिवाइस आपको देता है Zen UI आउट ऑफ दि बॉक्स के साथ एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस. अब अगर आप फोटो क्लिक करने के शौकीन हैं तो इसमें आपको मिल रहा है डुअल कैमरा भी. VGA फ्रंट कैमरे के साथ 2MP का है रियर कैमरा भी. 3G कनैक्टीविटी के साथ 5070mAh की है बैट्री. डेल की 7 और 8 स्लेट्स पैक देगी आपको काम करने के लिहाज से बेहतर स्पेस.

35999 की शुरुआत से आसुस ने इंडियन मार्केट में उतारे कनवर्टेबल टचस्‍क्रीन लैपटॉप्‍स

Transformer Flip Book TP550LD की खासियत
अब बारी आती है Transformer Flip Book TP550LD की. लैपटॉप को 360 डिग्री का खूबसूरत रोटेटिंग डिजायन दिया गया है. नोटबुक को फोर्थ जेनरेशन कोर प्रोसेसर पर रिलीज किया गया है. इसके साथ ही मैमोरी के नाम पर 4GB की रैम 1TB HDD की स्टोरेज क्षमता के साथ मिलेगी. Nvidia ग्राफिक्स के साथ 15.6 इंच की 1080p टचस्क्रीन के संग कनेक्टीविटी के लिए मिल रहा है plethora का विकल्प भी. इस कन्वर्टेबल नोटबुक की कीमत कंपनी की ओर से है 53,999 रुपये.
35999 की शुरुआत से आसुस ने इंडियन मार्केट में उतारे कनवर्टेबल टचस्‍क्रीन लैपटॉप्‍स

ट्रांसफार्मर बुक T200 है अपग्रेड वर्जन
वहीं 35999 रुपये में ट्रांसफार्मर बुक T200, T100 का अपग्रेड वर्जन है, लेकिन डिस्प्ले को कीबोर्ड से कनेक्ट करने के बाद ये लैपटॉप की डिजायन में आपको उसके सारे फीचर्स देगा. Windows 8.1 पर इस लैपटॉप कम टैबलेट में आपको मिल रहा है 46GHz क्वाड कोर Intel Atom Z3775 Bay का Trail processor. 11.6 इंच की HD IPS टचस्क्रीन पर आपको मिलेगी 2 GB की रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता, जिसको आप 64GB के माइक्रो एसडी कार्ड से एक्सपेंड भी कर सकते हैं. इसके साथ ही इस कीमत पर आपको मिल रही है 500 GB की हार्ड डिस्क ड्राइव भी. फोटो लेने के लिए मिलेगा 2MP का फ्रंट कैमरा और 5MP का रियर स्नैपर. कनेक्टिविटी के लिए इसपर मिल रहा है USB 2.0, USB 3.0, RJ45 LAN, HDMI, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth 4.0 की सुविधा और 38Whr की होगी बैट्री.

35999 की शुरुआत से आसुस ने इंडियन मार्केट में उतारे कनवर्टेबल टचस्‍क्रीन लैपटॉप्‍स

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk