स्मार्टफोन टैबलेट हायब्रिड पैडफोन एक्स में टैबलेट डॉक के साथ मिल रहा है 9इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, एलटीई की एडवांस टेकननोलॉजी जिसमें है कैरियर एग्रिगेशन, वॉइस ओवर एलटीई(वीओएलटीई)और एचडी वॉइस.  इस फोन में एनएफसी कनेक्टिविटी भी मिल रही है. कंपनी ने ये क्लीयर कर दिया है पैडफोन एक्स एटी एण्ड टी के साथ सिर्फ यूएस में अवेलेबल होगा.

दूसरी तरफ पैडपोन मिनी में होगा एंड्रोइड  4.3जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम. असुस ने एश्योर किया है कि जल्द ही इसमें एंड्रोइड 4.4किटकैट अपग्रेड कर दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें मिल रहा है 480x800पिक्सल्स रिजॉल्यूशन का बैकलिट एलईडी 4इंच डब्लूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले, टैबलेट डॉक के साथ 7इंच डब्लूएक्सजीए(800x1280)पिक्सल्स आईपाएस+एलईडी बैकलिट डिस्प्ले, डुअल-कोर 1.6गीगाहर्ट्ज इंटेल एटम जेड2560 प्रोसेसर और 1जीबी लेपीडीडीआर2 रैम.

असुस पैडफोन मिनी में है 8जीबी इंटर्नल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हे्ल्प से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें  मिल रहा है 8मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा.

Technology News inextlive from Technology News Desk