कंपनी ने पोस्ट की जानकारी
इसके साथ ही कंपनी की ओर से पोस्ट भी किया गया है, 'जबरदस्त मांग के चलते Zenfone 2 4GB वैरियंट के सीमित स्टॉक को ZE551ML /1.8 GHz प्रोसेसर/4 GB रैम/32 GB स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये की कीमत पर भारत में उतारा गया है. ये पूरी दुनिया का पहला 4GB रैम वाला स्मार्टफोन है.'   

मिलेगा क्या-क्या
Zenfone 2 के इस नए वर्जन में आपको मिलेगा 1.8 GHz 64-bit इंटेल एटम क्वाड कोर प्रोसेसर. सिर्फ यही वो फेक्टर है जो इस Zenfone 2 ZE551ML मॉडल को अन्य वैरियंट से अलग बनाती है.

कुछ ऐसे हैं इस आसुस Zenfone 2 के की-फीचर्स
फोन पर 5.5 इंच, (1080x1920p, ~403 ppi) का डिस्पले दिया गया है. इसके साथ ही ये है 4 GB रैम मॉडल और इसपर दिया गया है 32 GB का इंटरनल स्टोरेज, जिसे आप 64 GB तक एक्सपेंड भी कर सकते हैं. फोटो क्लिक करने के लिए इस फोन पर मिलेगा 13 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ. इसके अलावा सेल्फी क्लिक करने के लिए आपको मिल रहा है 5 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा. ये डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप के ओएस पर Zen UI पर काम करता है.

एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Asus Zenfone 2

Sim

Dual SIM

Display

5.5 inches, 1080 x 1920 pixels resolution

Memory

4 GB RAM with 32 GB internal storage, expendable upto 64 GB

Connectivity

Wi-Fi,Bluetooth, GPS,NFC and USB

Camera

13 MP, 4128 x 3096 pixels, autofocus, dual-LED (dual tone) flash and 5 MP front-facing camera

OS

Android OS, v5.0 (Lollipop))

CPU

Quad-core 2.3 GHz (4 GB RAM model)
Quad-core 1.8 GHz

GPU

PowerVR G6430

Battery

3000 mAh

Price

18,999 Rs.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk