कानपुर। आसूज जेनफोन 6 एडिशन 30 का नाम इतना लंबा इसलिए रखा गया है क्योंकि फोन के लाॅन्चिंग डे पर कंपनी अपनी 30वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है। अपने सेलिब्रेशन को और खास बनाने के लिए उन्होंने फोन के नाम के पीछे 30 जोड़ दिया है। मार्केट में इसके सिर्फ 3000 लिमिटेड एडिशन हैं। ये वीआईपी बेनीफिट्स के साथ लाॅन्च किया गया है। इसे खरीदने वाले यूजर को 30 महीने की वारंटी दी जाएगी। फिलहाल हर जगह फोन के लाॅन्च को लेकर एक ही हेडलाइन चलाई जा रही है कि इसमें 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

फीचर्स

फोन में बेहतरीन स्टोरेज के साथ फोन के बैक में दो फिल्प कैमरा लगा हुआ है। एक 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड स्नैपर कैमरा है जिसका व्यू 125 डिग्री है। दोनों कैमरों के काॅम्बिनेशन को डीएक्सओ मार्क नाम की एक कैमरा एक्सपर्ट रिव्यू वेब साइट ने रिकाॅर्ड तोड़ स्कोर दिया है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है और ये पाई 9 एंड्राइड वर्जन पर काम करेगा। फोन में 5000mAh की धांसू बैटरी दी गई है।

2019 में Android फोन वालों के लिए बड़े काम के हैं ये 6 टाॅप फ्री एप

2019 के बेहतरीन स्मार्टफोन, खरीदने से पहले एक बार लिस्ट जरूर देखें

रंग और दाम

जीएसएम एरीना के मुताबिक फोन में 6.4  इंच की नाॅच डिस्प्ले है जिसके पिक्सल 1080 से भी ज्यादा हैं। फोन मैट ब्लैक कलर में मार्केट में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने फोन का दाम अब तक डिस्क्लोज नहीं किया है।

Technology News inextlive from Technology News Desk