रविवार शाम को हुआ हादसा

रविवार का दिन लाहौर के लोगों के लिए कहर बनकर टूटा। वहां पर इकबार शहर में गुलशन-ए-इकबाल पार्क में एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। इस धमाके में कम से कम 69 लोगों के मरने की खबर है जबकि 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस बम धमाके के बारे में अभी तक ज्यादा पुख्ता खबर नहीं मिल पाई है। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि धमाके के बाद चारों तरफ खून ही खून फैला था। धमाका इतना जोरदार था कि वहां मौजूद आसपास के लोगों के लोगों के शरीर के चिथड़े तक उड़ गए। इकबाल टाउन के एसपी डॉ. मुहम्मद इकबाल का कहना है कि धमाका एक आत्मघाती हमला था जो चिल्ड्रेन पार्क में हुआ। यहां पर काफी तादाद में लोग अपने परिवार के साथ आते थे। खासकर महिलाएं रविवार को अपने बच्चों के साथ शाम को इस पार्क में आती थी।

छुट्टी का दिन होने के कारण भीड़ थी

गौरतलब है कि जिस जगह पर ये धमाका हुआ रविवार का दिन होने की वजह से वहां पर काफी तादाद में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। जिस जगह पर ये धमाका हुआ है ये प्रसिद्ध आवासीय क्षेत्र माना जाता है। बम धमाके के फौरन बाद वारदातस्थल पर बचाव दल और पुलिसकर्मी पहुंच चुके हैं और राहत बचाव के काम में जुट गए हैं। बचाव दल के प्रवक्ता के मुताबिक, शाम 6 बजकर 44 मिनट पर एक इमरजेंसी कॉल आई थी जिसके फौरन बाद घटनास्थल पर 23 एम्बुलेंस पहुंच चुका है। लाहौर में हुए इस बम धमाके बाद शहर के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही, काफी तादा में सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके में अपने घेरे में ले लिया है।

पीएम मोदी की निंदा

लाहौर के चिल्ड्रेन पार्क में हुए इस धमाके की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। मोदी ने कहा कि मेरी संवेदना उन लोगों के साथ है जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया या उनके परिजन इस हमले में घायल हुए हैं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk