-शहर में जगह-जगह शोक सभाओं का हुआ आयोजन

-लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ALLAHABAD: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने पूरा शहर उमड़ा रहा। विभिन्न संगठन और संस्थाओं की ओर से उन्हें तहे दिल से याद किया गया। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने अटलजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मिनिस्टीरियल एंड टेक्निलकल स्टाफ यूनियन इलाहाबाद विवि कर्मचारी कल्याण भवन में विनय प्रकाश, संजय मौर्य, सुधीर कुमार आदि की उपस्थिति में हुई।

चरणों में अर्पित की पुष्पांजलि

इसी क्रम में भारत विकास परिषद मंगलम शाखा के रीजनल मंत्री शिवनंदन गुप्त के आवास पर अटलजी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। एसी बासू रोड पर आयोजित अखिल भारतीय बारी समाज की शोक सभा में मनोज रावत, शंभूनाथ, शिव कुमार, मनोज कुमार, रतनलाल आदि ने पूर्व पीएम को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। भाजपा के श्रेयम भार्गव, श्रेष्ठ भार्गव, प्रियम सिंह, ऋषभ, इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल की ओर से सतीश चंद्र केसरवानी, संतोष पनामा, नरेश चंद्र जायसवाल, गोपालजी केसरवानी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कर्नलगंज पार्षद आनंद घिल्डियाल व पूर्व पार्षद संघर्ष समिति की ओर से पूर्व पीएम, लोकसभा पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी व तमिलनाडु के पूर्व पीएम करुणानिधि को शोकसभा के जरिए याद किया गया। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन इलाहाबाद अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप, आरपी सिंह, नीरज आदि ने दो मिनट का मौन रखकर भगवान से अटलजी की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। दारागंज निराला चौराहे पर भाजपा के सुभाष वैश्य, तीर्थराज पांडेय, मधु चकहा, दुकानजी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।