-शहर के पीलीभीत रोड पर स्थित पीएनबी एटीएम से रुपए निकालते समय बदला एटीएम कार्ड

BAREILLY

बारादरी थाना क्षेत्र में पीएनबी के एटीएम से रुपए निकालने आई एक महिला का ठग ने विगत 16 जनवरी को एटीएम बदल लिया। इसके बाद ठग ने महिला के अकाउंट से 24 जनवरी तक 3, 94,000 रुपए निकाल लिए। जब महिला बैंक से दोबारा रुपए निकालने गई, तो उसे ठगी की जानकारी हुई। महिला ने 25 जनवरी को ठगी की शिकायत एसएसपी से कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेटी की शादी के लिए रख्ो थे रुपए

बिथरी थाना क्षेत्र के पुरनापुर निवासी कुसुम पत्‍‌नी चन्द्र प्रकाश ने बताया उनका बिथरी के बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में अकाउंट है। वह 16 जनवरी को शहर के पीलीभीत रोड स्थित पीएनबी के मेन ब्रांच में एटीएम से रुपए निकाल रही थीं तभी उनका कार्ड एटीएम में फंस गया। जिस पर उन्होंने एक युवक से मदद मांगी थी। आरोप है रुपए निकालने के दौरान उस युवक ने एटीएम बदल लिया। महिला एटीएम से चार हजार रुपए निकालने के बाद घर चली गई। 24 जनवरी को जब कुसुम बैंक से दोबारा रुपए निकालने गई, तो उन्हें बैंककर्मियों ने बताया कि अकाउंट में जीरो बैलेंस बचा है। कुसुम ने बताया कि ठग ने करीब 25 बार में उनके अकाउंट से रुपए निकाले हैं। उन्होनें ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है, उनके तीन बेटियां है, जिसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वह तीसरी बेटी की शादी करने की तैयारी कर रही थी तब तक ठग ने उनके रुपए उड़ा दिए।